रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है दुनिया
इस बहकती हुई दुनिया को संभालो यारों
कैसे आकाश में सूराख नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों
दुष्यंत कुमार - 3
Labels: दुष्यंत कुमार
दुष्यंत कुमार - 2
सर पे धुप आयी तो दरख्त बन गया मैं
तेरी ज़िन्दगी में अक्सर मैं कोई वजह रहा हूँ
कभी दिल में आरजू सा , कभी मुंह में बददुआ सा
मुझे जिस तरह भी चाहा , मैं उस तरह रहा हूँ
Labels: दुष्यंत कुमार
दुष्यंत कुमार - 1
लफ्ज़ एहसास से छाने लगे , ये तो हद है
लफ्ज़ मन भी छुपाने लगे , ये तो हद है
आप दीवार गिराने के लिया आये थे
आप दीवार उठाने लगे , ये तो हद है
खामोशी शोर से सुनते थे की घबराती है
खामोशी शोर मचाने लगे , ये तो हद है
Labels: दुष्यंत कुमार
Subscribe to:
Posts (Atom)